आपका राशिफल- 21 अप्रैल, 2019

punjabkesari.in Sunday, Apr 21, 2019 - 10:52 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
आज दिन रविवार तारीख॰ 21.04.19, कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि है। चंद्र तुला राशि में है और विशाखा नक्षत्र का योग बन रहा है। हिंदू पंचांग के अनुसार आज से वैशाख का महीना शुरू हो रहा है। यह हिंदू नववर्ष का दूसरा महीना है। ज्योतिष के अनुसार इस माह में भगवान विष्णु और शिव के पूजन के साथ-साथ तीर्थ में स्नान, पितरों को तर्पण और फलों का दान करने का भी विशेष महत्व है। इसके अलावा इस महीने में पीपल को सींचने का भी अधिक महत्व है। श्री हरि की तुलसी पत्र से पूजा की जाती है। मान्यता है कि नारायण को सुबह, दोपहर और शाम को राम व श्याम तुलसी चढ़ाने से पापों से मुक्ति मिलती है। तो वहीं शास्त्रों में वर्णित परंपरा के मुताबिक वैशाख के महीने में तीर्थ स्नान के बाद पीपल को जल, कच्चा दूध व जल चढ़ाकर दीपक जलाना लाभदायक होता है। पंडित कमल नंदलाल से अपना आज का राशिफल जानने के लिए यहां क्लिक करें।
PunjabKesari, राशिफल, Horoscope
भाग्यांक- 9
शुभरंग- नारंगी,
शुभदिशा- दक्षिण
राहुकाल- शाम 05:10 से 06:46 तक।
त्रिपुष्कर योग- सुबह 05:54 से दोपहर 12:32  तक
भद्रा- रात 11:53 से सुबह 05:53 तक।
विशेष चैत्र कृष्ण दूज- भगवान चन्द्रशेखर का विशेष पूजन।

बर्थडे का खास उपाय: शिवलिंग पर चढ़ा लाल-सुनहेरी पेन नित्य इस्तेमाल करें, कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सफलता मिलेगी।
PunjabKesari, Shivlinga, शिवलिंग
मैरिज एनिवर्सरी का खास उपाय: शिवलिंग पर चढ़े 4 अक्षत अपने पास संभालकर रखें, घर खरीदने में सफलता मिलेगी।

आज का ख़ास उपाय: दूध में अपनी छाया देखकर शिवलिंग पर चढ़ाएं, डिप्रेशन से मुक्ति मिलेगी।
PunjabKesari, Shivlinga, शिवलिंग


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jyoti

Recommended News

Related News