भारत और पाकिस्तान अलग नहीं रह सकते: कुरैशी

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 11:04 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान पड़ोसी के रूप में अलग नहीं रह सकते हैं और दोनों देशों को मुद्दों को सुलझाने के लिए बातचीत में शामिल होना चाहिए।

कुरैशी ने शुक्रवार को मुल्तान प्रेस क्लब में इलेक्ट्रॉनिक न्यूज कैमरामैन एसोसिएशन (ईएनसीए) को संबोधित करते हुए कहा,‘'भारत भौगोलिक रूप से आम सीमा, मौसम की स्थिति, संस्कृति, भाषा और नदियों के माध्यम से पाकिस्तान के साथ जुड़ा हुआ है।‘' उन्होंने कहा कि दोनों देशों के परमाणु संपन्न होने के नाते अपने मुद्दों को बातचीत के माध्यम से हल करने की कोशिश करनी चाहिए क्योंकि युद्ध से हमेशा विनाश होता है और इसे एक विकल्प के रूप में नहीं माना जा सकता है।

स्थानीय मीडिया के अनुसार उन्होंने द्वितीय विश्व युद्ध को याद किया कि ब्रिटेन और जर्मनी ने एक-दूसरे के साथ युद्ध किया और नुकसान पहुंचाया। हम आज उन्हें यूरोपीय संघ की छत्रछाया में आर्थिक हितों को लेकर आपस में जुड़े और एकजुट देख रहे हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News