नहीं रुक रहा हवालातियों से मोबाइल मिलने का सिलसिला

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 09:18 PM (IST)

अमृतसर (संजीव): अमृतसर की केन्द्रीय जेल में बंद हवालातियों से मोबाइल व नशीले पदार्थों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है। आए दिन मोबाइल फोन, नशीला पदार्थ, सिगरेट के पैकेटों का मिलना जहां जेल प्रशासन की सुरक्षा पर सवालिया निशान खडा कर रहा है। वहीं जेल में तैनात अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के भी संकेत दे रहा है। गत दिवस जेल में हुई औचिक जांच के दौरान हवालाती हरदीप सिंह सोनू निवासी बच्चीविंड व जुगराज सिंह निवासी चीचा के कब्जे से मोबाइल फोन बरामद किए गए। जिन्हें उक्त दोनों हवालाती अवैध रूप से अपने इस्तेमाल के लिए जेल परिसर में लेकर गए थे। मोबाइल फोन व अन्य संदिग्ध सामान का जेल परिसर के अंदर पहुंचना जहां सुरक्षा चक्र को भेद रहा है। वहीं जेल प्रशासन के लिए एक खतरे की घंटी भी है। जिस पर तुरंत ठोस रणनीति बनाने की जरुरत है।

मुलाकात पर आया युवक हवालाती को दिया नशीला पदार्थ बरामद
आज दोपहर मुलाकात पर आए युवक द्वारा हवालाती को दिया गया 35 ग्राम नशीला पाऊडर जेल अधिकारियों द्वारा बरामद किया गया है। हवालाती सावन ऊर्फ गोरी निवासी तुंग बाला मजीठा रोड के कब्जे में था। जिसे जीवन लाल निवासी इन्द्रा कालोनी मुलाकात के दौरान पकड़ा कर गया था। जेल अधिकारियों की शिकायत पर थाना इस्लामाबाद की पुलिस ने उक्त दोनों के विरूद्ध केस दर्ज कर लिया है, जबकि जीवन लाल अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। जेल में बंद सावन ऊर्फ गोरी लूट के मामले में थाना सदर की पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस जल्द ही जेल में नशीला पदार्थ देने वाले सावन के साथी जीवन लाल को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News