वाराणसी से प्रियंका के नाम की घोषणा सुनने को कांग्रेसी बेकरार

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 06:05 PM (IST)

लखनऊः मौजूदा लोकसभा चुनाव से ठीक पहले सक्रिय राजनीति में कदम रखने वाली गांधी परिवार की पुत्री एवं पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक नगरी वाराणसी से चुनाव मैदान में उतरने की अटकलों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं की बेचैनी बढ़ती जा रही है।      

वाड्रा यदि चुनाव मैदान में उतरती है तो उनका मुकाबला प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से होगा जिन्होंने वर्ष 2014 के चुनाव में आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को तीन लाख 37 हजार वोटों के भारी अंतर से हराया था जबकि कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय को 75,614 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा था। इस चुनाव में प्रियंका ने अजय राय का प्रचार किया था। कांग्रेस महासचिव के चुनाव लड़ने की अटकलों को हवा देते हुए उनके करीबी विधान परिषद सदस्य दीपक सिंह ने कहा है कि वाड्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने की इच्छुक है जिसे अब पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की मंजूरी का इंतजार है। 

सिंह ने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी श्रीमती वाड्रा का वाराणसी से चुनाव लड़ना लगभग तय हो चुका है। उन्होने खुद भी चुनाव मैदान पर उतरने की इच्छा जाहिर की है। इस बारे में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मुहर लगना बाकी है जिसके बाद पहले से तैयार अमेठी और वाराणसी से कांग्रेसी कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुट जायेंगे। प्रियंका के वाराणसी से चुनाव लड़ने की चर्चा के बीच श्री अजय राय ने कहा कि प्रियंका अगर वाराणसी से चुनाव लड़ती है तो उन्हे कांग्रेस की स्थानीय इकाई का भरपूर समर्थन मिलेगा। कांग्रेस कार्यकर्ता इसके लिए पहले से कमर कस कर तैयार है और इस बारे में सिफर् कांग्रेस आलाकमान के फैसले का इंतजार है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static