चुनाव आचार संहिता के बावजूद नाके से लाखों की नकदी बरामद

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 06:03 PM (IST)

जालंधर(जसप्रीत): थाना 4 की पुलिस ने स्काईलार्क चौक के पास नाकाबंदी दौरान एक कोरियर कंपनी के मालिक की कार नं. (पी.बी. 08डी.सी. 3120) से लाखों रुपए की राशि बरामद की है। थाना 4 के प्रभारी कमलजीत सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. हरदीप सिंह पुलिस पार्टी समेत स्काईलार्क चौक पर मौजूद थे। इस दौरान पुलिस ने एक कार को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें से 18,81,100 रुपए की नकदी बरामद हुई। नाका लगाकर खड़े पुलिसकर्मियों ने तुरंत थाना 4 के प्रभारी कमलजीत सिंह को सूचित किया।

PunjabKesari

इसके बाद प्रभारी मौके पर पहुंचे और कार चालक दीपक कुमार पुत्र विश्वनाथ निवासी राजा गार्डन से पूछताछ की। चालक ने बताया कि वह इंटरनैशनल कोरियर कंपनी का मालिक है। वहीं इतनी बड़ी रकम बरामद होने के बाद पुलिस ने चुनाव आयोग की टीम को सूचित किया, जिन्होंने कैश को जब्त कर मालिक को इसके दस्तावेज दिखाने के लिए कहा, लेकिन कार चालक इतनी बड़ी रकम संबंधी कोई भी दस्तावेज दिखा नहीं पाया। थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में चुनाव आयोग की टीम को सूचित किया गया जहां से बलविन्द्र सिंह थिंद एस.टी.एफ. इंचार्ज की अगुवाई में आई टीम ने लाखों की नकदी को खजाना दफ्तर के अफसर के हवाले कर दिया। फिलहाल पुलिस ने कार चालक दीपक को छोड़ दिया है। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद बनती कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News