आर्मी की तर्ज पर हो हिमाचल पुलिस का परीक्षा पत्र

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 04:29 PM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): बेशक हिमाचल प्रदेश पुलिस सूचना तकनीकी युग में अपडेट होने की बात करता है लेकिन कांस्टेबल भर्ती की परीक्षा आजादी के 7 दशक बाद भी प्रश्न पत्र में सवाल सिर्फ हिंदी भाषा में ही पूछे जाते हैं। इसके चलते अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई करने वाले बच्चों को परीक्षा पत्र हल करने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चूंकि पुलिस विभाग के द्वारा 1000 पद भरने के लिए कांस्टेबल की भर्ती के लिए आवेदन पत्र मांगे गए हैं। इसको देखते हुए प्रदेश के हजारों बेरोजगार अभ्यर्थियों ने मांग उठाई कि अब तो आर्मी परीक्षा की तर्ज पर अंग्रेजी व हिंदी दोनों भाषाओं में प्रश्न-पत्र डिजाइन किए जाएं जिससे कि भाषा की समस्या के चलते कोई योग्य अभ्यर्थी परीक्षा पास करने से न चूके।

युवाओं का कहना है कि जब हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर विभिन्न तृतीय व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों की परीक्षा में ङ्क्षहदी व अंग्रेजी भाषा में प्रश्न पूछे जाते हैं तो हिमाचल प्रदेश पुलिस को भी इसमें सुधार किया जाना चाहिए। उधर, हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक सीता राम मरड़ी ने बताया कि पुलिस के पास यह सुझाव आया है और निकट भविष्य में जल्द ही इसे लागू करवाने के लिए प्रयास किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News