रोड़ पर लगी डिस्को लाईटें

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 04:29 PM (IST)

बहादुरगढ़(प्रवीण): लो जी स्ट्रीट लगे अभी कुछ दिन ही हुए है और लाईटों ने ड़िस्कों भी करना शुरू कर दिया है।बात हम बहादुरगढ़ में झज्जर रोड़ पर लगी एलईडी लाइट की कर रहे हैं जिन्हें लगे अभी कुछ ही दिन ही हुए थे और वो अब खराब हो गए है। पीडब्लूडी विभाग की इलैक्ट्रिकल डिवीजन ने 52 लाख 43 हजार रूपए खर्च कर सड़को पर करीब एक महीने पहले ही ये एलईडी लाइटें लग पाई। इसके लिए अक्टूबर 2018 में टेंडर पास किए गये थे।

PunjabKesari, haryana hindi news, bahadurgarh hindi news, rohtak hindi news, jhajjar hindi news, led lights, streat lights

लाईटें लगने के एक दो दिन लाईटें ठीक से रोशनी भी कर पाई लेकिन उसके बाद तो हर शाम झज्जर रोड़ पर एलईडी लाईटों का मानों डिस्को होता रहता है।इसीलिये षहर के लोग अब इन लाईटों को डिस्को लाईट कहने लगे हैं। नगर परिषद चेयरपर्सन का ऑफिस भी इसी रोड पर है। चेयरपर्सन के प्रतिनिधी संदीप ने बताया कि उन्होंने कई बार अधिकारियों को इसकी शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई। उन्होनें कहा कि ठेकेदार ने घटिया किस्म की लाईटें लगाई है जिसके कारण ये हालत हुई है।

PunjabKesari, haryana hindi news, bahadurgarh hindi news, rohtak hindi news, jhajjar hindi news, led lights, streat lights
वहीं नगर परिषद के अधिकारियों का कहना है कि झज्जर रोड़ पर लगी लाईटें बीएंडआर विभाग ने लगवाई है, लेकिन लोग उनके ऑफिस में आकर शिकायत करते हैं। जिसके बाद कई बार नगर परिषद की तरफ से भी संबंधित विभाग को कहा गया है। झज्जर रोड़ का निर्माण साल 2012-13 में एचएसआरडीसी की तरफ से करवाया गया था। उसी दरमियान रोड़ के बीचों बीच लाईटों के खम्भे भी लगवाए गये थे।

PunjabKesari, haryana hindi news, bahadurgarh hindi news, rohtak hindi news, jhajjar hindi news, led lights, streat lights
ठेकेदार को उस वक्त लाईटों को दुरूस्त और चालू कर नगर परिषद को हैंडओवर देना था लेकिन आज तक नगर परिषद को इन लाईटों का हैंडओवर ही नही मिला क्योंकि आज तक ये लाईटें ठीक से चल ही नही पाई है।हालांकि कई पोल टूट भी गये। 52 लाख 43 हजार का टैंडर लगाकर पुरानी लाईटों की जगह नई एलईडी लाईटें लगाई गई लेकिन उनकी हालत भी खराब है। विभाग के अधिकारी भी इस बारे में कुछ भी कहने से बचते फिर रहे हैं।साथ ही फोन पर एसडीओ नवीन ने इतना ही बताया कि लाईन में फाल्ट के कारण ऐसा हो रहा है और ठेकेदार को ठीक करने के लिए बोल दिया गया है।

PunjabKesari, haryana hindi news, bahadurgarh hindi news, rohtak hindi news, jhajjar hindi news, led lights, streat lights


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News

static