यहां आवारा कुतों की दहशत से परेशान हैं लोग

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 04:13 PM (IST)

धीरा : धीरा और आसपास के क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों से आवारा कुत्तों के आतंक से जनता परेशान है तथा पिछले लगभग 2 सप्ताह के दौरान डेढ़ दर्जन लोग आवारा कुत्तों के काटे जाने के पश्चात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धीरा में अपना इलाज करवा चुके हैं। आवारा कुत्तों द्वारा काटे जाने वाले लोगों की संख्या में बढ़ौतरी से जनता में परेशानी देखी जा रही है क्योंकि आने वाले समय में मौसम और गर्म होगा जिससे आवारा कुत्तों के पागल होने की संभावना बढ़ जाती है। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में काफी अधिक संख्या में आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं तथा आने वाले गर्मी के मौसम में कुत्तों के पागल होने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता है जिससे समस्या और भी गंभीर हो सकती है।

इस स्थिति में आम जनमानस विशेषकर बच्चों को इन आवारा कुत्तों का खौफ अत्याधिक रूप ले सकता है। क्षेत्र की जनता ने प्रशासन से क्षेत्र में निरंतर बढ़ रही संख्या पर नियंत्रण करने की दिशा में आवश्यक कदम शीघ्र उठाने का आग्रह किया है ताकि आने वाले समय में किसी प्रकार की परेशानी जनता को न उठानी पड़े। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धीरा के प्रभारी डा. नवनीत चौहान ने बताया कि आसपास के चंगर इलाके में धीरा अस्पताल में ही एंटी रैबीज टीकाकरण किया जाता है तथा पिछले कुछ दिनों में आवारा कुत्तों द्वारा लोगों को काटे जाने के मामले निरंतर बढ़ रहे हैं जोकि चिंताजनक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News