टिकट को लेकर कांग्रेस की फूट आई सामने

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 03:41 PM (IST)

संगरूरःलोकसभा चुनाव में टिकट वितरण को लेकर मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के मंत्रियों और विधायक में फूट सामने आ गई है। संगरूर में कांग्रेसी नेताओं में मतभेद बढ़ता ही जा रहा है। लोकसभा चुनाव के लिए संगरूर से टिकट ना मिलने से खफा विधायक सुरजीत धीमान के पुत्र जसविंदर धीमान ने जहां आजाद चुनाव लड़ने का मन बना लिया है।

वहीं दूसरी तरफ कैप्टन के मंत्री विजेइन्दर सिंगला ने इसे गीद्दड़ धमकी बताया है। इसका जवाब देते हुए सुरजीत धीमान ने सिंगला को 2014 के लोकसभा चुनाव याद करवाए,जिसमें उनको हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी तरफ संगरूर से उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों ने इन नेताओं की बयानबाजी पर पर्दा डालने की कोशिश करते कहा कि पार्टी एकजुट है,बाकी अमरगढ़ हलका संगरूर लोकसभा हलके में नहीं आता। टिकटों के ऐलान के बाद कांग्रेस में अंदरूनी फूट बढ़ती जा रही है। जिसका खमियाजा उम्मीदवार को भुगतना पड़ सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News