कानपुर ट्रेन हादसा: CM योगी ने घटना पर जताया दुख, घायलों को दिया मुआवजा

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 01:35 PM (IST)

कानपुर: हावड़ा से नई दिल्ली जा रही पूर्वा एक्सप्रेस (12303) के 12 डिब्बे कानपुर के चकेरी के पास पटरी से उतरने से 15 लोग घायल हो गए। घायल 4 यात्रियों को रेलवे ने तत्काल मुआवजा भी दे दिया है । उधर प्रदेश सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक पूर्वा एक्सप्रेस के 8 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। वहीं उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक ने 12 डिब्बे पटरी से उतरने की जानकारी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए जिले के अधिकारियों को घायलों को तुरंत उचित उपचार देने के निर्देश दिए हैं। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि 12 डिब्बे पटरी से उतरे है और दुर्घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। कमिश्नर रेलवे सेफ्टी इस मामले की जांच करेंगे ।

PunjabKesariउत्तर मध्य रेलवे द्वारा जारी एक बयान के अनुसार प्राथमिक उपचार के मुताबिक 3 यात्रियों संतोष 34, बसंती देवी 75, साधना 45 साल को हल्की चोटे आईं हैं और इन्हें रेलवे ने 5-5 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी है जबकि सुमित कुमार (30) को गंभीर चोटे आई है और उन्हें 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी गई है । उत्तर मध्य रेलवे के प्रवक्ता अमित मालवीय ने बताया कि रात 12.50 बजे कानपुर के चकेरी और रूमा स्टेशन के बीच पूर्वा एक्सप्रेस के 12 डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में 15 लोग घायल हो गए जिनमें से 3 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

PunjabKesariरेलवे से जारी बयान के अनुसार एस8,एस9(स्लीपर क्लास),बी1 से बी5 (पांच थर्ड एसी) ए1, ए2 (दो सेकेंड सी) तथा एचए1 (प्रथम एसी), पैन्ट्री कार और एक एसएलआर डिब्बा पटरी से उतर गया। इसमें 10 यात्री डिब्बे, एक पैंट्री कार तथा एक एसएलआर डिब्बा शामिल है । राज्य सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक 3 गंभीर घायलों को कानपुर के हैलट अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है जबकि 12 हल्की चोटों वाले यात्रियों का हैलट में इलाज चल रहा है। जबकि 52 मामूली घायल यात्रियों को प्राथमिक चिकित्सा उपचार करके वापस उनके घर भेज दिया गया है।

PunjabKesariजिला मजिस्ट्रेट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी रात में ही घटना स्थल पर पहुंच गए और उनकी देख रेख में बचाव कार्य चल रहा है। कानपुर के एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि जो यात्री ट्रेन में यात्रा कर रहे थे उन्हें बस और ट्रेन के जरिए कानपुर रेलवे स्टेशल लाया गया और यहां से उनके गंत्वय तक पहुंचाने के इंतजाम किए गए। जीएम चौधरी के मुताबिक पूर्वा एक्सप्रेस के 900 यात्रियों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन से सुबह 5.45 बजे नयी दिल्ली के लिए रवाना हुई । इसके बाद सुबह 7.50 पर एक और 10 कोच की स्पेशल ट्रेन को कानपुर रेलवे स्टेशन से नई दिल्ली रवाना किया गया जिसमें पूर्वा एक्सप्रेस के शेष यात्री सवार थे । उधर घटना स्थल पर मौजूद पीआरओ मालवीय ने बताया कि नई दिल्ली से हावड़ा डाउन लाइन पूरी तरह से क्लियर कर दी गई है और 8 बजकर 41 मिनट पर पहली मालगाड़ी ट्रेन व 9 बजकर 05 मिनट पर विक्रमशिला यात्री एक्सप्रेस को इस डाउन ट्रैक से सफलता पूर्वक गुजारा गया । जबकि अप लाइन पर काम जारी है । रेलवे के अधिकारियों और तकनीकी कर्मचारियों की टीमें लगातार काम कर रही है । उम्मीद है कि यह लाइन भी आज शाम तक क्लियर कर दी जाएगी।

PunjabKesariरेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं जो इस प्रकार से हैं
1072, 9454403738, 9454401463, 9454401075, 9454400384 and 0512-23333111/112/113 दुर्घटना के कारण 28 ट्रेनों को मार्ग परिवर्तित करके चलाया गया जबकि 16 गाड़ियों को निरस्त कर दिया गया है जबकि चौरी चौरा एक्सप्रेस का इलाहाबाद कानपुर के बीच आंशिक निरस्तीकरण किया गया है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static