कनाडा के छात्रों ने पुलवामा हमले में शहीद हुए जवानों के परिवारों को अढ़ाई लाख की मदद भेजी

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 12:56 PM (IST)

लुधियाना: विधानसभा हलका गिल के अधीन आते कस्बा लाडोवाल के पंजाब पुलिस के सब-इंस्पैक्टर रणजीत सिंह रंधावा के कनाडा में पढ़ाई करने गए सुपुत्र तरणजीत सिंह रंधावा ने पुलवामा हमले में शहीद हुए सी.आर.पी.एफ. के जवानों के परिवारों को अढ़ाई लाख रुपए की वित्तीय सहायता राशि भेजी। 

सब-इंस्पैक्टर रणजीत सिंह रंधावा ने बताया कि पुलवामा हमले में शहीद हुए कुलविन्दर सिंह नूरपुर बेदी, सुखजिन्दर सिंह हरीके पत्तन, गुरदासपुर मनविन्दर सिंह व कोट इसेखां के जैमल सिंह के परिवारों को 62500-62500 की सहायता दी जा रही है। उन्होंने बताया कि उनके बेटे तरणजीत सिंह रंधावा ने अपने साथ कनाडा में पढ़ते अन्य छात्रों की मदद से यह अढ़ाई लाख रुपए की राशि इकट्ठी की है और आज शहीद हुए जवानों के परिवारों को यह मदद दी गई है। उन्होंने बताया कि आगे भी उनके परिवार द्वारा लोगों की मदद की जाती रहेगी।इस अवसर पर शहीद हुए जवानों के परिवारों ने उनका आभार जताया। इस मौके पर दुर्गा दास, गुरदयाल सिंह, सुखजिन्दर सिंह, ए.एस.आई. सोहन सिंह, रणजीत सिंह, सरपंच शिंगारा सिंह, संजय गुप्ता, उद्योगपति लुधियाना आदि उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News