इस बार बागवानों को सेब की अच्छी फसल होने की जगी उम्मीद

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 12:45 PM (IST)

डियूर : उपमंडल सलूणी के लोगों के लिए साल के शुरू में हुआ भारी हिमपात जहां आफत बनकर आया था और बागवानों को काफी नुक्सान पहुंचा था। वहीं बागवानों के लिए अनुकूल वातावरण खुशी लेकर आया है क्योंकि जिन भी बागवानों ने सेब के बागीचे लगाए हैं उनके बागीचों में लगे सेब के पेड़ों पर खूब फ्लावरिंग हुई है जिससे बागवानों को सेब की अच्छी फसल की उम्मीद जगी है और अब उन्होने छिड़काव करना शुरू कर दिया है। ज्यादा बर्फबारी होने से जहां लोगों को बिजली, पानी व सड़क आदि की भारी परेशानी झेलनी पड़ी थी वहीं इस बार सेब के छोटे से लेकर बड़े पेड़ों पर खूब फूल निकले हैं और पेड़ों ने जैसे सफेद चादर ओढ़ ली है।

इस साल के शुरू में हुई भारी बर्फबारी के कारण डियूर, भड़ेला, कंधवारा, पिछला डियूर व खडज़ोता पंचायत के साथ हिमगिरी के बागवानों को बागीचों में हुई अच्छी फ्लावरिंग होने से सेब की अच्छी फसल आने की उम्मीद जगी है। बागीचों को अनुकूल वातावरण मिला है। बागवानों लछो राम, धारु राम, लोभी राम, मान सिंह, रमेश, तारा चंद, जगदीश व होशियार सिंह का कहना है कि पिछले काफी सालों से उनके बागीचों में सेब की अच्छी फसल नहीं पैदा होने से वे बागीचे उखाडऩे के बारे में और उनकी जगह अन्य फसल लगाने के बारे में सोच रहे थे मगर इस बार ज्यादा हिमपात होने से अच्छा फूल निकला है जिससे उन्हें अच्छी सेब की फसल आने की उम्मीद बंधी है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News