इस दिग्गज ने बताया- आखिर क्यों BJP इंदौर से तय नहीं कर रही उम्मीदवार!

4/20/2019 12:42:45 PM

इंदौर: एमपी में लोकसबा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, लेकिन बीजेपी अभी तक उम्मीदवार का चयन नहीं कर पाई है। वहीं इंदौर से कांग्रेस प्रत्याशी और दिग्गज नेता पंकज संघवी का कहना है कि भाजपा में सब दावेदार लट्ठ लेकर खड़े  हैं। सब एक दूसरे का विरोध कर रहे है। भाजपा में सब दावेदार बन गए है। शंकर ललवानी का नाम आया तो सब दौड़ पड़े (विरोध में)..गोपी नेमा बोल रहे हैं मुझे टिकट मिल जाए...चंदु माखीजा सोच रहे हैं मुझको मिल जाए। वहीं ताई (सुमित्रा महाजन) सोच रही है कि उनके लड़के को टिकट मिल जाए। बहुत मुश्किल है. अभी तीन चार दिन और लगेगा तब भाजपा नाम घोषित कर पाएगी'।


PunjabKesari

 

मिली जानकारी के अनुसार, कैलाश विजयवर्गीय और सुमित्रा महाजन के बीच तकरार की वजह से शंकर का नाम फाइनल नहीं हो पाया है। महाजन के करीबियों का कहना है कि वह अब अपने बेटे मंदार महाजन के लिए टिकट का प्रयास कर रही हैं। वहीं, कैलाश खेमे से रमेश मेंदोला का नाम भी सामने आया है। उनके अलावा, पूर्व संगठनात्मक महासचिव कृष्ण मुरारी मोघे, पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस, पूर्व विधायक गोपी कृष्ण नेमा और पूर्व मीडिया प्रभारी गोविंद मालू भी टिकट पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News