लोकसभा के दो चरणों के मतदान के बाद स्पीडब्रेकर दीदी की नींद उड़ गई: मोदी

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 12:33 PM (IST)

 

बुनियादपुरः तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी पर बरसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के पहले दो चरणों के बाद ‘‘स्पीडब्रेकर दीदी'' की नींद उड़ गई है। दक्षिण दिनाजपुर जिले में यहां एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने मुख्यमंत्री पर लोगों को ‘मां, माटी और मानुष' के नाम पर मूर्ख बनाने का आरोप लगाया। 

PunjabKesari

प्रधानमंत्री ने रैली में लोगों से कहा, ‘‘राज्य में मतदान के पहले और दूसरे चरण की रिपोर्टें आने के बाद स्पीडब्रेकर दीदी की नींद उड़ गई।'' उन्होंने राज्य में तृणमूल कांग्रेस के लिए ‘‘पड़ोसी देश'' के लोगों से प्रचार कराने के लिए भी बनर्जी की आलोचना की। मोदी ने कहा, ‘‘यह शर्मनाक है कि पड़ोसी देश के लोग टीएमसी के लिए प्रचार कर रहे हैं। पार्टी ने अल्पसंख्यक समुदाय को खुश करने के लिए यह किया है।'' 

PunjabKesari
प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान में बालाकोट हवाई हमलों का सबूत मांगने के लिए बनर्जी की आलोचना की और कहा कि उन्हें इसके बजाय चिटफंड घोटालों के पीछे के लोगों के खिलाफ सबूत एकत्रित करने चाहिए। 

PunjabKesari


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News