बारिश का कहर, गरीब की छत गिरी

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 12:18 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब(तनेजा, खुराना): वीरवार की रात्रि को बारिश के कहर के कारण गांव कोटली संघर में एक गरीब परिवार के मकान की खस्ता हालत छत से टाइल व बाले अचानक गिर पड़े और अंदर सो रही एक लड़की व उसका दादा बाल-बाल बचे। मजदूर मेजर सिंह पुत्र धर्म सिंह निवासी कोटली संघर ने बताया कि वह वीरवार की रात्रि कमरे में सोए हुए थे और उसके कमरे में उसकी पोती हरप्रीत कौर भी सो रही थी कि अचानक छत से टाइलें व बाले हरप्रीत कौर के ऊपर आ गिरे तो वह एकदम उठकर बाहर निकले।

उन्होंने बताया कि लड़की हरप्रीत कौर के ऊपर रजाई ली होने के कारण उसका बचाव हो गया, लेकिन बारिश के कारण उनकी कमजोर छत गिर पड़ी जिस कारण उनका बड़ा आॢथक नुक्सान हो गया।उन्होंने दुखी मन से बताया कि सरकार अनेक लोगों को मकान बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अधीन पैसे दे रही है, लेकिन उनकी बार-बार संबंधित कार्यालय में फार्म भरने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने बताया कि कमरे की छत पहले भी गिर गई थी और उसका परिवार बहुत मुश्किल से बचा था। मेजर सिंह ने अपने घर की दयनीय हालत गांव के गण्यमान्य कुलविंदरजीत सिंह बराड़, रघुबीर सिंह, पी.एल.वी. दविंदर सिंह, पंच बलवीर सिंह को दिखाते पंजाब सरकार व संबंधित विभाग के अधिकारियों से मांग की कि उन्हें मकान बनाने के लिए उचित राशि दी जाए ताकि वह सुरक्षित मकान में रहकर अपना जीवन बसर कर सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News