जान हथेली पर रखकर भूतनाथ पुल से गुजर रहे वाहन, लोग दे रहे मौत को न्योता

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 12:08 PM (IST)

कुल्लू (मनमिंदर) : कुल्लू जिला के सरवरी में ब्यास नदी पर बना भूतनाथ पुल पिछले कुछ माह से यातायात के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। लेकिन उसके बाद भी कुछ वाहन चालक अपने जीवन को खतरे में डालकर पुल से आवाजाही कर रहे हैं। भूतनाथ पूल में दरारे आने और एक ओर तरफ झुकने के कारण यहां से वाहनों के गुजरने पर रोक लगाने के लिए हालांकि दोनों और चेतावनी बोर्ड में लगाए गए हैं। लेकिन लोगों को शायद अपनी जान की परवाह नहीं और वह पुल से दोपहिया वाहनों को लेकर अभी भी गुजर रहे हैं। जिस कारण कभी भी बड़ी दुर्घटना का अंदेशा बना हुआ है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि जब पुल को वाहनों की आवाजाही के लिए असुरक्षित घोषित किया गया है तो लोगों को भी इस पर वाहन नहीं चलानी चाहिए। जब तक पुल की मरम्मत पूरी नहीं हो जाती है तब तक जिला प्रशासन दोनों और रेलिंग लगा दे। ताकि कोई भी वाहन चालक इसे पार करने की कोशिश ना करें। वही, डीसी कुल्लू यूनुस का कहना है कि इस बारे में जानकारी मिली है और लोक निर्माण विभाग को निर्देश जारी किए जाएंगे कि इस पुल से किसी भी प्रकार के वाहनों की आवाजाही ना हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News