लोकसभा चुनाव: DC के अदालती हाल में मात्र 4 समर्थकों के साथ प्रत्याशी भर पाएगा नामांकन पत्र

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 11:40 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): लोकसभा चुनावों के मद्देनजर प्रत्याशियों के नामांकन पत्र 22 से 29 अप्रैल तक सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। नामांकन पत्र स्वीकार किए जाने वाले कक्ष का आज पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, डी.सी. वरिन्द्र शर्मा सहित कई अधिकारियों ने दौरा किया।

उन्होंने कहा कि प्रत्याशी डी.सी. के अदालती हाल में अपने 4 समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। नामांकन पत्र डी.सी. कम जिला चुनाव अधिकारी वरिन्द्र शर्मा रिसीव करेंगे, उनकी गैर मौजूदगी में सब-डिवीजन मैजिस्ट्रेट जालंधर-2 परमवीर सिंह नामांकन पत्र स्वीकार करेंगे। इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी बनाने के लिए वीडियोग्राफी करवाई जाएगी।

अधिकारियों ने कहा कि पूरी प्रक्रिया हेतु पुलिस व प्रशासन की टीम का गठन किया गया है। इस मौके पर डिप्टी कमिश्नर जसबीर सिंह, डिप्टी कमिश्नर पुलिस परमबीर सिंह परमार, सहायक डिप्टी कमिश्नर सचिन गर्ग, एस.डी.एम. संजीव शर्मा, बी.आई.एस. चाहल व अन्य मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News