सपा-बसपा रैली पर योगी का निशाना-एक दूसरे को नीच कहने वाले आज 'मुलायम' हो गए

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 10:46 AM (IST)

लखनऊः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता मुलायम सिंह यादव एवं बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती की करीब ढाई दशक बाद हुई संयुक्त रैली पर निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि पतित राजनीति की 'माया' देखिये कि ढाई दशक से सत्ता के लालच में, लूट खसोट व भ्रष्टाचार में लिप्त एक दूसरे को नीच कहने वाले,पागलखाने भेजने वाले,गुंडों से अस्मिता तार तार करवाने वाले आज एक दूसरे के लिए 'मुलायम' हो गए। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री के भ्रष्टाचार पर वार, विकासपरक नीतियों के डर की वजह से इन्हें एक साथ आना पड़ रहा है।

इसके अलावा एक अन्य ट्वीट के दौरान योगी ने कहा कि चुनाव आयोग को तो हमारी सरकार का शुक्रगुजार होना चाहिए। पिछले चार दशक में ऐसा पहली बार हो रहा कि लोकसभा चुनाव से माफियाओं का सफाया हो गया है। कहीं कोई नाम नहीं सुनाई दे रहा पहले ये जेल से या तो चुनाव लड़ते थे या लड़ाते थे अब सबकी दुकान बंद हो गई है, चुपचाप जेल की रोटी तोड़ रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static