विभिन्न मामलों में नशीले पदार्थ बरामद

punjabkesari.in Saturday, Apr 20, 2019 - 09:37 AM (IST)

संगरूर(विवेक सिंधवानी,गोयल): जिला संगरूर पुलिस ने विभिन्न मामलों में 169 बोतलें शराब और 2.5 ग्राम चिट्टा (हैरोइन) और 200 नशीली गोलियां बरामद करके 6 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है जबकि एक व्यक्ति की गिरफ्तारी अभी बाकी है। जानकारी देते हुए एस.एस.पी. संगरूर डा. संदीप गर्ग ने बताया कि थाना सदर अहमदगढ़ के सहायक थानेदार हरजिंदर सिंह ने गश्त दौरान पुलिस पार्टी सहित बाहद गांव सरौद से आरोपी केसर सिंह की शक के आधार पर तलाशी करते हुए उसे 24 बोतलें ठेका शराब देसी सहित गिरफ्तार किया।

इसी तरह से थाना सिटी संगरूर के हवलदार पवन कुमार पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान पुल ड्रेन गंदा नाला पहुंचे तो कम्मोमाजरा की तरफ से एक व्यक्ति प्लास्टिक की कैनी लिए आता दिखाई दिया जो पुलिस पार्टी को देखकर घबराकर पीछे मुडऩे लगा। पुलिस पार्टी ने शक के आधार पर उक्त व्यक्ति की तलाशी करते हुए उसे 60 बोतलें शराब सहित गिरफ्तार किया। उक्त व्यक्ति की पहचान मङ्क्षनदर सिंह वासी संगरूर स्वरूप हुई। इसी प्रकार थाना भवानीगढ़ के हवलदार सुरेश कुमार पुलिस पार्टी सहित बाहद भवानीगढ़ मौजूद थे तो मुखबिर खास ने सूचना दी कि आरोपी सुखविंद्र सिंह हरियाणा के ठेकों पर शराब लाकर बेचने के लिए बैठा है। पुलिस पार्टी द्वारा चैकिंग दौरान उक्त आरोपी शराब छोड़कर वहां से फरार हो गया। चैकिंग दौरान पुलिस ने 120 बोतलें ठेका शराब देसी हरियाणा बरामद करके उक्त आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। 

इसी तरह पुलिस चौकी कालाझाड़ (चन्नों) के हवलदार सुखविंदर सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान बाहद गांव खेड़ी गिल्लां से आरोपी अबीता सिंह को 30 बोतलें ठेका शराब देसी हरियाणा सहित गिरफ्तार करके केस दर्ज किया। एक अन्य मामले में थाना चीमा के हवलदार नेक सिंह पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान बस स्टैंड चीमा मौजूद थे तो मुखबिर खास की सूचना के आधार पर आरोपी बलजिंद्र सिंह के घर रेड करके उसे काबू किया। 

बलजिंदर सिंह के बताने अनुसार अनाज मंडी चीमा में झाडिय़ों में उसके द्वारा छिपाई गई 11 बोतलें ठेका शराब देसी बरामद की गई। इसी तरह से एंटी नार्कोटिक सैल संगरूर के थानेदार प्रेम सिंह गश्त दौरान पुलिस पार्टी सहित मेन रोड टी-प्वाइंट खडियाल रोड बाहद गांव महिला मौजूद थे तो मुखबिर खास की सूचना के आधार पर आरोपी जसविंदर सिंह को 2.5 ग्राम चिट्टा (हैरोइन), 200 नशीली गोलियों और कार सहित गिरफ्तार करके थाना छाजली में केस दर्ज किया गया। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News