हेमंत करकरे से जुड़े बयान पर साध्वी प्रज्ञा का यू-टर्न, कहा- विरोधी मजबूत हो रहे तो वापस लेती हूं बयान

4/20/2019 9:12:46 AM

भोपाल: 26/11 के मुंबई हमले में शहीद हुए एटीएस चीफ हेंमत करकरे पर भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा द्वारा विवादित बयान देने के बाद राजनीति गरमा गई। जिसे लेकर कई नेताओं ने नाराजगी जताई तथा अपनी प्रतिक्रियाएं दी। सियासी तूफान खड़ा होने के कारण आखिरकार प्रज्ञा को अपने बयान को लेकर यू टर्न लेना पड़ा। उन्होंने कहा है कि यदि उनके बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो वो उसे वापस लेती हैं। साध्‍वी प्रज्ञा ने कहा, 'मुझे लगता है कि हेमंत करकरे से जुड़ा बयान से देश के दुश्‍मनों को फायदा हो रहा है, इसलिए मैं अपना बयान वापस लेती हूं और माफी मांगती हूं। यह मेरी निजी पीड़ा थी।'


PunjabKesari

बता दे कि, इस बयान के बाद बीजेपी ने पहले ही किनारा कर लिया है। बीजेपी ने कहा है कि यह साध्वी प्रज्ञा निजी बयान है।


PunjabKesari

दरअसल, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने शुक्रवार को कहा था कि 26/11 के मुंबई हमले में शहीद हुए एटीएस चीफ हेंमत करकरे को उनके कर्मों की सजा मिली है। उनके कर्म ठीक नहीं थे, इसलिए उन्हें संन्यासियों का श्राप लगा था। साध्वी ने कहा, 'जिस दिन मैं जेल गई थी उसके 45 दिन के अंदर ही आतंकियों ने उसका अंत कर दिया।' मीडिया से बात करते हुए साध्वी प्रज्ञा ने कहा, 'एटीएस मुझे 10 अक्टूबर 2008 को सूरत से मुंबई लेकर गई थी। वहां मुझे 13 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया। पुरुष एटीएसकर्मियों ने इस दौरान मुझे खूब प्रताड़ित किया। पूर्व एटीएस चीफ हेमंत करकरे को संन्यासियों का श्राप लगा और मेरे जेल जाने के करीब 45 दिन बाद ही वह 26/11 के आतंकी हमले का शिकार हो गए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News