लड़कियों के खातों में पैसा डालना मात्र अफवाह

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 04:44 PM (IST)

कांगड़ा : बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत लड़कियों के खातों में 2 लाख रुपए डाले जाने की योजना को बाल विकास परियोजना विभाग ने अफ वाह करार देते हुए इसकी शिकायत कांगड़ा पुलिस में कर दी है। साथ ही मामले की सूचना एस.डी.एम., डी.एस.पी. और बी.डी.ओ. को भी दे दी है। वहीं पंचायत प्रधानों को भी विभाग ने साफ तौर पर कह दिया है कि ऐसे फार्मों को सत्यापित न करें क्योंकि खातों में पैसे डाले जाने की बात सिर्फ अफ वाह है। इस वजह से लोग गुमराह हो रहे हैं। सी.डी.पी.ई.ओ. रवि कुमार ने बताया कि विभाग ने वीरवार सुबह कांगड़ा को सत्यापित न करें ताकि आवेदनकत्र्ता गुमराह न हों। उन्होंने बताया कि गांव में शिविरों के माध्यम से लोगों को इस मामले के प्रति जागरूक किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News