कांग्रेस ने शिवराज पर लगाए ये आरोप, EC से कार्रवाई की मांग

4/19/2019 4:11:02 PM

भोपाल: एमपी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। अब कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत कर दी है। कांग्रेस ने निर्वाचन पदाधिकारी को सौंपी शिकायत में आरोप लगाते हुए कहा है कि 'पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी सभाओं में सेना के नाम का उपयोग कर रहे हैं। इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
 

PunjabKesari


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा और मीडिया उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपा है। इसमें कहा गया है कि गुरूवार को श्री चौहान ने मुरैना और पन्ना में चुनावी सभा में सेना के नाम का उपयोग किया। उन्होंने इसे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताया है। साथ ही मुरैना से भाजपा प्रत्याशी एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और खजुराहो से भाजपा प्रत्याशी वीडी शर्मा के खिलाफ भी मामला दर्ज करने का अनुरोध किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News