टीवी चैनल पर बहस के दौरान भाजपा की प्रवक्ता और मुस्लिम नेता के बीच झड़प

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 03:27 PM (IST)

नोएडाः नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के सेक्टर 57 में एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में बहस के दौरान भाजपा की महिला प्रवक्ता और मुस्लिम नेता के बीच तीखी झड़प हो गई। मामले में भाजपा नेता ने मुस्लिम नेता के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है, वहीं मुस्लिम नेता ने भी भाजपा नेता पर मारपीट और गाली गलौज करने तथा जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है। 

भाजपा महिला प्रवक्ता पर लाईव में हमला। मेहताब उस्मानीने @ipriyachaudhary पर किया अटैक। शेकडो दर्शकों के साथ सुदर्शन की जनसंसद चल रही थी। हिंसक हमले के बाद प्रिया को अस्पताल और उस्मानी को पुलिस स्टेशन ले जाया गया। #PriyaChaudhariAttackedByUsmani pic.twitter.com/iLpsOmZWT2

— Suresh Chavhanke STV (@SureshChavhanke) April 18, 2019


मुस्लिम नेता मेहताब उस्मानी के बीच हो गई झड़प
थाना सेक्टर 58 के प्रभारी निरीक्षक पंकज राय ने बताया, ‘‘सेक्टर 57 स्थित एक समाचार चैनल में बृहस्पतिवार रात को बहस के दौरान भारतीय जनता पार्टी का पक्ष रख रहीं भाजपा प्रवक्ता और मुस्लिम समाज का पक्ष रख रहे मुस्लिम नेता मेहताब उस्मानी के बीच झड़प हो गई। बहस के दौरान दोनों ने एक दूसरे पर अभद्र टिप्पणी की तथा अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए गाली- गलौज किया।'' 

भाजपा प्रवक्ता ने करवाया मारपीट का मामला दर्ज
थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘मामले में भाजपा प्रवक्ता ने मेहताब उस्मानी के खिलाफ छेड़छाड़ एवं मारपीट का मामला दर्ज कराया है। वहीं उस्मानी ने भी भाजपा नेता के खिलाफ मारपीट, गाली गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कराया है।'' थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Recommended News

Related News