सांसद खेल महाकुंभ पर प्रवीण शर्मा का पलटवार, कांग्रेस को बताया मुद्दाविहीन

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 12:49 PM (IST)

हमीरपुर (अरविंदर): सांसद खेल महाकुंभ पर कांग्रेस के आरोपों पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने पलटवार करते हुए कांग्रेस को मुद्दाविहीन बताया है। क्योंकि इन चुनावों में बीजेपी के खिलाफ मुद्दा नहीं होने से अंधेरे में हाथ पैर मार रही है। प्रवीण शर्मा ने कहा कि खेल महाकुंभ से खेलों को बढ़ावा मिला है और इस आयोजन से प्रदेश के तीस हजार युवाओं को अपनी प्रतिभा को दिखाने का मौका मिला है।

उन्होंने कहा कि इसके सफल आयोजन के चलते ही कांग्रेस के पेट में दर्द हो रही है। प्रवीण ने कहा कि अनुराग ठाकुर का प्रयास खेल महाकुंभ के माध्यम से युवाओं को नशों से दूर रहकर खेलों में रूचि दिलाना था लेकिन कांग्रेस को मुददा नहीं मिलने की वजह से फिजूल के मामलों को लेकर बयानबाजी कर रही है। उन्होंने कहा कि पूरे देश भर में इसकी प्रशंसा होने पर कांग्रेस को खेल महाकुंभ से पेट में दर्द हो रही है। प्रवीण शर्मा ने बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर 26 अप्रैल को हमीरपुर में नामांकन पत्र भरेंगे। इससे पहले गांधी चैक पर विशाल रैली का आयोजन होगा, जिसमें प्रदेश मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा आला नेता शिरकत करेंगे।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News