श्री अकाल तख्त साहिब ने 12 मैंबरी को-ऑर्डीनेशन कमेटी का गठन किया

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 12:10 PM (IST)

अमृतसर(अनजान): सिखों के सर्वोच्च तख्त श्री अकाल तख्त साहिब द्वारा पूरे विश्व की सिख जत्थेबंदियों और संगत के साथ तालमेल रखने के लिए अलग-अलग सिख जत्थेबंदियों पर आधारित 12 मैंबरी को-ऑर्डीनेशन कमेटी का गठन किया गया है। सिख जत्थेबंदियों की मांग पर यह कमेटी श्री अकाल तख्त साहिब सरपरस्ती में कार्यशील होगी और इसका कार्यालय श्री अकाल तख्त साहिब होगा। यह बात ज्ञानी हरप्रीत सिंह जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब ने पत्रकारों के साथ बातचीत दौरान कही। 

उन्होंने कहा कि इस कमेटी के को-ऑर्डीनेटर भाई काहन सिंह नाभा इंस्टीच्यूट ऑफ मैनेजमैंट एंड ह्यूमन रिसोॢसज डिवैल्पमैंट लुधियाना के डायरैक्टर गुरमीत सिंह होंगे। इसके अलावा इस कमेटी में शामिल 12 सिख जत्थेबंदियों में चीफ खालसा दीवान, बेसिक ऑफ सिखी दिल्ली, गुरु गोबिन्द सिंह स्टडी सॢकल मुख्य कार्यालय लुधियाना, सिख मिशनरी कालेज लुधियाना, सर्व रोग का उखध नाम ट्रस्ट लुधियाना, सुखमणि साहिब सेवा सोसायटी मुख्य कार्यालय लुधियाना, सुकृत ट्रस्ट लुधियाना, सिख इंस्टीच्यूट ऑफ सिख स्टडीज चंडीगढ़, खालसा एड यू.एस.ए., सिख कौंसिल ऑन रिलीजन एंड एजुकेशन यू.एस.ए, ईको सिख यू.एस.ए., यूनाइटिड सिख्स यू.एस.ए., सतनाम सर्व कल्याण ट्रस्ट यू.एस.ए. आदि जत्थेबंदियों के नाम शामिल हैं। उन्होंने कहा कि को-ऑर्डीनेशन कमेटी द्वारा करवाई जाने वाली यूथ कॉन्फ्रैंस संबंधी एजैंडा तैयार किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News