लॉन्च हुआ Asus ZenFone Live L2, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

4/19/2019 12:00:54 PM

गैजेट डैस्कः  Asus ZenFone Live L2 स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। असूस जे़नफोन लाइव एल2 को Asus के ग्लोबल वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। Asus ZenFone Live L2 पिछले साल मई में लॉन्च हुए ZenFone Live L1 का अपग्रेड है। असूस जे़नफोन लाइव एल2 (Asus ZenFone Live L2) के ऊपरी और निचले हिस्से में बॉर्डर है और यह फोन एंड्रॉयड 8 ओरियो पर चलता है। Asus ब्रांड के इस हैंडसेट की कीमत और उपलब्धता की जानकारी फिलहाल सामने नहीं आई है।
PunjabKesari
आधिकारिक लिस्टिंग के अनुसार, Asus ZenFone Live L2 स्मार्टफोन के दो कलर वेरिएंट हैं- रॉकेट रेड और कॉस्मिक ब्लू, दोनों ही फोन ग्रेडिएंट फिनिश के साथ आते हैं। डुअल-सिम (नैनो) वाला असूस जे़नफोन लाइव एल2 एंड्रॉयड ओरियो पर आधारित जे़नयूआई 5 पर चलता है। फोन में 5.5 इंच एचडी (720x1440 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 82.3 प्रतिशत है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 या क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 प्रोसेसर (यह मार्केट पर निर्भर करता है) के साथ एड्रेनो 505 और एड्रेनो 308 जीपीयू का इस्तेमाल हुआ है। इसके अलावा ZenFone Live L2 में 2 जीबी रैम, 16 जीबी/ 32 जीबी स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 2 टीबी तक बढ़ाना संभव है।
PunjabKesari
अब बात असूस जे़नफोन लाइव एल2 (Asus ZenFone Live L2) के कैमरा सेटअप की। फोन में 13 मेगापिक्सल या 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है, इसका अपर्चर एफ/2.0 है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, इसका अपर्चर एफ/2.4 है।
कनेक्टिविटी की बात करें तो वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 4.0, जीपीएस, 4जी एलटीई सपोर्ट और माइक्रो-यूएसबी 2.0 शामिल है। ZenFone Live L2 में जान फूंकने के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी और 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक है। फोन की लंबाई-चौड़ाई 147.26x71.77x8.15 मिलीमीटर और वज़न 140 ग्राम है।
PunjabKesari
 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static