कांग्रेस प्रत्याशी तंवर ने किया आचार संहिता का उल्लंघन

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 11:10 AM (IST)

फतेहाबाद (स.ह.): कांग्रेस के प्रत्याशी एवं सिरसा लोकसभा सुरक्षित से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डा. अशोक तंवर की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं क्योंकि फतेहाबाद सहायक चुनाव निर्वाचन अधिकारी ने उन्हें आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन करने के चलते गुरुवार को नोटिस थमाया है और 2 दिन के अंदर जवाब देने के लिए कहा है।

गौरतलब है कि कांग्रेस प्रत्याशी डा. अशोक तंवर ने बुधवार को फतेहाबाद के एक निजी होटल में कार्यकत्र्ता सम्मेलन किया था और इस सम्मेलन की अनुमति नहीं ली थी। इस दौरान कार्यकत्र्ताओं को संबोधित करते हुए डा. अशोक तंवर ने बार-बार लाइट जाने की वजह से अधिकारियों को सस्पैंड करने की बात कही थी, जिसका संज्ञान लेते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी ने कांग्रेस प्रत्याशी को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का नोटिस भेजा है और 2 दिन के भीतर जवाब मांगा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static