बजाज ने भारत में लॉन्च की अपनी छोटी कार Qute

4/19/2019 10:39:25 AM

गैजेट डैस्क : बजाज ऑटो ने अपनी 'छोटी कार' Qute को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। आपको बता दें कि क्यूट एक क्वॉड्रीसाइकल है जिसे पेट्रोल और सीएनजी वेरियंट में लाया गया है। इसके पेट्रोल वेरियंट की कीमत 2.48 लाख रुपए (एक्स शोरूम मुंबई) रखी गई है वहीं सीएनजी वेरियंट की कीमत 2.78 लाख रुपए (एक्स शोरूम मुंबई) है। इस क्वॉड्रीसाइकल को कमर्शल और प्राइवेट व्हीकल के तौर पर रजिस्टर किया जा सकता है। 

PunjabKesari

216cc DTSi इंजन

बजाज क्यूट में 216cc का सिंगल सिलिंडर लिक्विड कूल्ड DTSi इंजन लगा है जो  5,500rpm पर 13bhp की पावर व 18.9 nm का टॉर्क जनरेट करता है।  

PunjabKesari

चार लोगों के बैठने की सुविधा

इसमें चार लोगों के बैठने की सुविधा दी गई है। डैशबोर्ड माउंटेड फाइव-स्पीड सीक्वेंशल मैन्युअल ट्रांसमिशन इसमें लगा है। इसकी टॉप स्पीड 70 किलोमीटर प्रति घंटा है और यह 35 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज देती है। 425 किलोग्राम वजनी इस क्वॉड्रीसाइकल के बूट में 20 किलोग्राम तक के सामान को रखा जा सकता है। वहीं इसकी छत पर मौजूद कैरियर 40 किलोग्राम के भार को संभाल सकता है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static