निजी दस्तावेजों की अवैध फोटोकॉपी कर विदेशों से पैसे मंगवाने के आरोप में एक काबू

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 10:33 AM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): मासूम भोले-भाले लोगों के आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड आदि सरकारी निजी दस्तावेजों का अवैध ढंग से प्रयोग कर विदेशों से आरोपी व्यक्ति द्वारा गलत ढंग से पैसों का लेन-देन करने के बड़े फर्जीवाड़े का पुलिस थाना सिटी फगवाड़ा की टीम द्वारा पर्दाफाश किया गया है। 

पुलिस थाना सिटी के एस.एच.ओ. कंवर विजय पाल ने बताया कि पुलिस को गुप्त स्रोतों से सूचना मिली थी कि फगवाड़ा के घनी आबादी वाले मोहल्ला डडला, पलाही गेट में मनी ग्राम, वैस्टर्न यूनियन की कथित फ्रैंचाइजी प्राप्त एक कंपनी (मैं:अनमोल इंटरप्राइजिज) का मालिक गुरसिमरन सिंह पुत्र कमलप्रीत सिंह वासी मोहल्ला डडला गली नंबर-1 फगवाड़ा अपने यहां फोटोस्टेट की मशीन लगा लोगों द्वारा फोटोस्टेट करवाए जाते अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड, राशन कार्ड, वोटर कार्ड आदि निजी सरकारी दस्तावेजों की अतिरिक्त फोटोकॉपी कर विदेशों से पैसे मंगवाने के लिए अवैध ढंग से इनका प्रयोग कर रहा है। 

आरोपी द्वारा इस दौरान लोगों के दस्तावेजों पर खुद ही जाली हस्ताक्षर भी किए जा रहे हैं। यह सारा खेल मोटी कमीशन ले आरोपी द्वारा अंजाम दिया जा रहा है। आरोपी गुरसिमरन सिंह द्वारा विदेशों से अवैध ढंग से पैसे मंगवा इनको आगे गलत कार्यों में शामिल लोगों को दिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी गुरसिमरन सिंह को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ के स दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News