भारत का पाकिस्तान को झटका, LoC पर किया व्यापार बंद

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 08:36 AM (IST)

नई दिल्लीः पुलवामा आतंकवादी हमले के मद्देनजर पाकिस्तान से सर्वाधिक वरीयता प्राप्त राष्ट्र का दर्जा वापस लेने के बाद आज सरकार ने एक और बड़ा कदम उठाते हुए जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा के जरिये पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के साथ व्यापार पर शुक्रवार से रोक लगा दी।
PunjabKesari
गृह मंत्रालय ने गुरूवार को इस आशय के आदेश जारी करते हुए कहा कि सरकार को पिछले कुछ समय से रिपोटर् मिल रही थी कि पाकिस्तान स्थित कुछ तत्व नियंत्रण रेखा के जरिये होने वाले व्यापार के मार्गों का इस्तेमाल अवैध हथियारों , मादक पदार्थों और जाली मुद्रा देश में भेजने तथा हवाला के पैसे के लिए कर रहे थे।
PunjabKesari
इस आदेश के तहत नियंत्रण रेखा पर सलामाबाद और चक्कन दा बाग के रास्ते होने वाले व्यापार पर रोक लगा दी गयी है। इस बीच विभिन्न एजेन्सियों के साथ मिलकर सख्त नियम बनाने पर काम किया जा रहा है और इसके बाद ही नियंत्रण रेखा के जरिये होने वाले व्यापार मार्गों के बारे में कोई निर्णय लिया जायेगा।
PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News