विनय शर्मा के खिलाफ फिर थाने में पहुंची भाजपा, जानिए क्यों

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 10:49 PM (IST)

शिमला: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती की जुबान काटने के मामले में 10 से 20 लाख की ईनाम राशि बढ़ाने को लेकर बी.जे.पी. उग्र हो गई है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा ने अधिवक्ता व कांग्रेस नेता विनय शर्मा के खिलाफ बालूगंज थाना में पुलिस को शिकायत दी है। भाजपा नेता प्रवीण शर्मा ने कहा कि एक टी.वी. चैनल की डिबेट के दौरान विनय शर्मा ने अपने पहले के बयान, जिसमें उन्होंने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष की जुबान काटने पर 10 लाख रुपए देने की घोषणा की थी, उसको बढ़ाकर 20 लाख रुपए करके प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था को खुले रूप से चुनौती दी है।

पुलिस ने दर्ज नहीं किया मामला

पुलिस ने फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया है। उधर, अधिवक्ता विनय शर्मा का मामला हिमाचल प्रदेश हाईकार्ट बार काऊंसिल पहुंच गया है। भाजपा विधि प्रकोष्ठ की तरफ से इस बारे बार काऊंसिल को ज्ञापन सौंपकर उनकी बार एसोसिएशन से सदस्यता रद्द करने की मांग की गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News