मतदाता सूची में नाम नहीं होने पर विस्थापित कश्मीरी पंडितों ने किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 08:36 PM (IST)

जम्मूः लोकसभा चुनावों के दूसरे चरण के दौरान बृहस्पतिवार को जम्मू में श्रीनगर संसदीय क्षेत्र के लिए बनाये गये विशेष मतदान केंद्रों में मतदाता सूची में नाम नहीं होने के चलते कई विस्थापित कश्मीरी पंडित अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके। इससे गुस्साये लोगों ने कई मतदान केंद्रों में प्रशासन और निर्वाचन आयोग के खिलाफ नारेबाजी की।

मतदान नहीं कर पाने वाले विस्थापित राधा कृष्ण भट ने कहा, ‘‘हम मतदान केंद्र में वोट डालने आये थे लेकिन हमारा नाम मतदाता सूची से गायब था। यह हमारे मताधिकार का हनन है।''

भट ने कहा कि उनके परिवार के चार सदस्य मत नहीं डाल सके और आरोप लगाया कि यह विस्थापितों को उनके अधिकार से वंचित करने की साजिश है। इसी प्रकार मिंटो मावा और उनके परिवार के चार सदस्य बिना मतदान किए वापस चले गये। वे अमीरा कदाल क्षेत्र के रहने वाले हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News