HPU के खिलाफ समरहिल चौक पर गरजी ABVP, दिया ये अल्टीमेटम

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 07:34 PM (IST)

शिमला: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने वीरवार को समरहिल चौक पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के माध्यम से विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संगठनों के बैज लगाने पर प्रतिबंध का विरोध किया और हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्रदर्शन से बैज लगाए जाने के प्रतिबंध को हटाने की मांग की है। विद्यार्थी परिषद के विश्वविद्यालय इकाई सचिव अंकित चंदेल ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में छात्र संगठनों के बैज लगाना प्रतिबंधित किया गया है, जिसका विद्यार्थी परिषद विरोध करती है।

5 दिनों में वापस लिया जाए निष्कासन का आदेश

उन्होंने कहा कि परिसर में बैज लगाने वाले विद्यार्थियों को निष्कासित किया गया है। उन्होंने कहा कि इस मामले को लेकर निष्कासित विद्यार्थियों के घरों को प्रशासन की तरफ से पत्र भेजें जा रहे हैं जोकि प्रशासन का नकारात्मक रवैया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद चेतावनी देती है कि यदि 5 दिनों में सभी निष्कासित विद्यार्थियों का निष्कासन वापस नहीं लिया जाता है और बैज न लगाने के आदेश वापस नहीं लिए जाते हैं तो विद्यार्थी परिषद विश्वविद्यालय के अधिकारियों को परिसर में प्रवेश करने से रोकेगी। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में छात्र संगठनों के अधिकारों का हनन किया जा रहा है, जोकि चिंताजनक है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News