होंडा ने एयरबैग में खराबी के कारण 3669 अकॉडर् वापस मँगाई

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 05:52 PM (IST)

ऑटो डेस्कः होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) ने ड्राइवर के लिए दिये गये एयरबैग बदलने के लिए 3,669 होंडा अकॉडर् कारें वापस मँगाई हैं। कंपनी ने बताया कि वर्ष 2003 से 2006 के दौरान बनी इन कारों में टकाटा कंपनी का एयरबैग लगाया गया है। एयरबैग में तकनीकी खराबी सामने आने के बाद वैश्विक स्तर पर उन्हें बदलने का अभियान चलाया गया है।

भारत में ऐसी 3,669 होंडा अकॉडर् कारों के एयरबैग बदले जायेंगे। इन कारों के एयरबैग होंडा के डीलरों के पास 18 अप्रैल से बदले जायेंगे। इसके लिए कंपनी सीधे ग्राहकों से संपकर् करेगी। ग्राहक खुद भी एचसीआईएल की वेबसाइट पर अपनी कार का वीइकल आइडेंटीफिकेशन नंबर डालकर यह जान सकते हैं कि उसमें एयरबैग बदलने की जरूरत है या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News