पंजाब के सरकारी आफिसों में ''WhatsApp'' बैन

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 05:46 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): पंजाब सरकार ने राज्य के सभी सरकारी आफिसों में काम करते वक्त 'WhatsApp' का इस्तेमाल ना करने के आदेश जारी किए हैं। सरकार द्वारा 'WhatsApp' की जगह पर सारा काम आफिस ई-मेल के जरिए करने के लिए कहा गया है। इस संबंधी राज्य के समूह विभागों के प्रमुखों को पत्र जारी कर दिए गए हैं। पत्र में हिदायत की गई कि कोई भी सरकारी अधिकारी 'WhatsApp' पर कोई भी आफिस का काम ना करे तांकि आफिस का रिकाॅर्ड सुरक्षित रहे और कभी भी घटना ना हो सके। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News