'चोर' वाले बयान पर फंसे राहुल गांधी, सुशील मोदी ने दर्ज करवाया मानहानि का केस

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 10:15 PM (IST)

पटनाः मोदी उपनाम के लोगों को चोर कहकर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बुरी तरह से फंस गए हैं। उनके इस बयान से नाराज बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज करवाया है।
PunjabKesari
जानकारी के अनुसार, सुशील मोदी ने आईपीसी की धारा 500 के तहत यह मुकदमा सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के पास दर्ज करवाया है। इस धारा के तहत दोषी पाए जाने पर दो साल की सजा का प्रावधान है।
PunjabKesari
इस पर मोदी का कहना है कि इस तरह के भाषण से जितने भी मोदी टाइटल वाले व्यक्ति हैं उनको चोरी बताया गया है जिससे समाज में उनकी छवि धूमिल हुई है। यह एक आपराधिक कृत्य है जिसकी सजा राहुल गांधी को अवश्य न्यायालय द्वारा मिलनी चाहिए।
PunjabKesari
संजीव चौरसिया, नितिन नवीन, मनीष कुमार इस केस के गवाह बने हैं। बता दें कि बंगलरू में 13 अप्रैल को राहुल गांधी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सभी मोदी सरनाम वाले लोगों को चोर कहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static