हवाई मार्ग से पांगी पहुंचेंगी EVM मशीनें और वोटर, आयोजित होंगी विशेष उड़ानें

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 05:23 PM (IST)

 

चंबा (विनोद): मंडी संसदीय क्षेत्र के दायरे में आने वाले जिला चंबा के जनजातीय उपमंडल पांगी में ईवीएम मशीनों को पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की मदद ली जाएगी। साथ ही जिला मुख्यालय में फंसे पांगी के मतदाताओं को चंबा से यहां पहुंचाने के लिए लगातार हवाई उड़ानें करवाने की व्यवस्था की जा रही है। जिला निर्वाचन विभाग लोकसभा चुनाव में इस बार अधिक से अधिक मतदान करवाने के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार की व्यवस्थाओं को अंजाम देने में जुटा हुआ है। दिव्यांग मतदाताओं को जिला निर्वाचन विभाग जहां मतदान केंद्रों तक पहुंचाने के लिए वाहन व व्हील चेयर मोहिया करवाएगा तो साथ ही जिला में मौजूद नेत्रहीन मतदाता भी इस बार अपने मनपसंद प्रत्याशी को मतदान कर सके। इसके लिए उन्हें ब्रेल लिपि के माध्यम से मतदान करने की विधि हेतु एक स्कूल के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है।

जिला निर्वाचन विभाग ने इस बार लोकसभा के चुनावों में होने वाले मतदान को 80 से 85% तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित कर रखा है। इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए वह सभी व्यवस्थाओं को अमलीजामा पहनाने में जुटा हुआ है जिन की आवश्यकता है। डीसी चंबा हरकेश मीणा ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में पत्रकारों के लिए ईवीएम व वीवीपैट मशीन के प्रयोग बारे जागरूक करने के लिए आयोजित कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस बार लोकसभा चुनाव में जिला चंबा के 3,65,000 से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि जिला के साथ मतदान केंद्रों में होने वाले मतदान प्रक्रिया की वेबकास्टिंग की जाएगी और इसके लिए सभी पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News