रेप पीड़िता की शिकायत दर्ज न करने पर मुश्किल में पंजाब पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्लीः राष्ट्रीय महिला आयोग ने पंजाब के मोहाली में एक दुष्कर्म पीड़िता की प्राथमिकी दर्ज नहीं करने को लेकर राज्य पुलिस को नोटिस जारी किया है। महिला आयोग ने गुरुवार को यहां बताया कि समाचार पत्रों में प्रकाशित हुई खबरों पर आयोग ने संज्ञान किया लिया है और पंजाब पुलिस के महानिदेशक को नोटिस जारी किया है और विस्तृत जानकारी मांगी है।        

PunjabKesari

खबरों के मुताबिक 22 वर्षीया दुष्कर्म पीड़िता को प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए दो थानों ने बार बार वापस किया और उनकी प्राथमिकी नहीं लिखी गई। दोनों थानों एक दूसरे पर जिम्मेदारी टालते रहे। आयोग ने दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कारर्वाई करने को भी कहा है और कारर्वाई रिपोर्टर मांगी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News