बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, निफ्टी 35 अंक टूटकर बंद

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 04:13 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बाजार में आज दबाव भरा कारोबार देखने को मिला। शुरुआत आज बढ़त के साथ हुई थी लेकिन दिन बढ़ने के साथ- साथ मुनाफावसूली हावी होती चली गई जिसके वजह से लागातार चार दिनों की तेजी के बाद आज बाजार में गिरावट आई। वीकली एक्सपायरी के चलते भी बाजार में भारी उतार- चढ़ाव का माहौल रहा। सेंसेक्स आज 39140 के आसपास बंद हुआ है। वहीं निफ्टी में भी 35 अंको की गिरावट देखने को मिली है। मिड और स्मॉल कैप शेयरों में भी आज भारी बिकवाली देखने को मिली। बीएसई का मिड कैप इंडेक्स 0.9 फीसदी टूटकर 15382 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स करीब 1 फीसदी टूटकर 15020 के आसपास बंद हुआ है। हालांकि तेल और गैस शेयरों ने आज बाजार को सहारा दिया। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.8 फीसदी की बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहा है।

आज के कारोबार में निफ्टी के 50 शेयरों में से 31 शेयरों में बिकवाली देखऩे को मिली। वहीं सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 23 शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में बिकवाली का दबाव रहा। रियल्टी, मेटल और पावर शेयर आज सबसे ज्यादा टूटे है।बैंकिंग शेयरों में भी आज बिकवाली हावी रही। बैंक निफ्टी आज 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर 30220 के करीब बंद हुआ है। निफ्टी के पीएसयू बैंक इंडेक्स में 2.06 फीसदी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स में 1 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। तेल और गैस सेक्टर को छोड़कर आज सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली है। निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स 2.5 फीसदी, मेटल इंडेक्स 1.3 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स  0.6 फीसदी और मीडिया इंडेक्स में 2.2 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है।

साप्ताहिक आधार पर देखें तो इस हफ्ते सेंसेक्स 1.2 फीसदी चढ़ा है। वहीं निफ्टी में 1.1 फीसदी की बढ़त आई है। इस हफ्ते बैंक निफ्टी में 1.5 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है जबकि मिड कैप इंडेक्स 0.3 फीसदी गिरा है। इस हफ्ते निफ्टी के ऑटो इंडेक्स में 2.3 फीसदी की बढ़त आई है। वहीं इसी अवधि में निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.6 फीसदी चढ़ा है। इस हफ्ते निफ्टी के आईटी इंडेक्स में 1.1 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है। वहीं निफ्टी का एनर्जी इंडेक्स 1 फीसदी चढ़ा है। इस हफ्ते निफ्टी जूनियर इंडेक्स 0.7 फीसदी चढ़ा है। वहीं इंफ्रा इंडेक्स 0.2 फीसदी चढ़ा है। निफ्टी के एफएमसीजी इंडेक्स में इस हफ्ते हल्की बढ़त देखऩे को मिली है जबकि फार्मा इंडेक्स 0.1 फीसदी गिरा है। इस हफ्ते निफ्टी के रियल्टी इंडेक्स में 1.6 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। वहीं मीडिया इंडेक्स 2.4 फीसदी टूटा है।

कारोबार के अंत में बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 135.36 अंक यानि 0.34 फीसदी की कमजोरी के साथ 39140.28 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 34.35 अंक यानि 0.29 फीसदी की कमजोरी के साथ 11752.80 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News