बद्रीनाथ में हो रही भारी बर्फबारी, कपाट खुलने से पहले रास्ते साफ करना प्रशासन के लिए बना चुनौती

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 02:11 PM (IST)

चमोलीः उत्तराखंड में स्थित चारों धाम के कपाट खुलने में अब कुछ ही समय शेष रह गया है। इस साल चारों धाम में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी हुई है। चारों धाम में अप्रैल महीने में भी बर्फबारी जारी है। वहीं प्रशासन के सामने कपाट खुलने से पहले बर्फ को साफ करना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है।

जानकारी के अनुसार, भगवान बद्रीविशाल के कपाट 10 मई को खुलने जा रहे हैं। इसके साथ ही पिछले 2 दिनों से दोबारा बद्रीनाथ धाम में हुई बर्फबारी से जगह-जगह पर मार्ग अवरुद्ध हो गया है। बद्रीनाथ यात्रा को लेकर तैयारिया अंतिम रूप में है लेकिन भारी बर्फबारी के कारण प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। वहीं 40 सदस्य दल को बद्रीनाथ की व्यवस्था करने के लिए रवाना कर दिया गया है, जिसका नेतृत्व सेना के कर्नल एस के शर्मा कर रहे हैं।

बता दें कि एसके शर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था और तैयारियों को लेकर कहा कि जल्द ही सभी तैयारियां पूरी कर ली जाएंगी। इसके साथ ही दूसरी टीम 25 अप्रैल को बद्रीनाथ पहुंच जाएगी, जो आने वाले श्रद्धालुओं के ठहरने की व्यवस्था करेगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static