कांग्रेस परिवारवाद तो BJP लड़ रही राष्ट्रवाद की लड़ाई: रामस्वरूप

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 12:52 PM (IST)

जोगिंद्रनगर (अमिता): भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष संतोष सोनी की अध्यक्षता में लदरूहीं में आयोजित सम्मेलन में भाजपा प्रत्याशी एवं सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि मातृ शक्ति नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने के उद्देश्य से जुटी हुई है और हर वर्ग देश की बागडोर फिर से सक्षम नेतृत्व नरेंद्र मोदी के हाथों में सौंपना चाहता है। लदरूहीं में आयोजित इस सम्मेलन में पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर ने भी बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। रामस्वरूप ने कहा कि जोगिंद्रनगर मंडल ने पिछले लोकसभा चुनावों में मंडी संसदीय सीट से उन्हें 20 हजार मतों कीलीड दिला कर अपना स्थान प्रदेश में नंबर वन कर दिया था। मैं कभी न तो पंच, न प्रधान और न ही विधायक का चुनाव लड़ा था, परंतु संगठन का आदेश हुआ तो जोङ्क्षगद्रनगर की जनता ने मुझे जीता कर सांसद बनाया, जिसके लिए वह जोगिंद्रनगर भाजपा मंडल, महिला मोर्चा एवं जोगिंद्रनगर की जनता का ऋ ण आजीवन नहीं उतार पाऊंगा।

सांसद के रूप में उन्होंने मंडी संसदीय क्षेत्र के प्रत्येक कार्य को प्रमुखता से उठाया व उसे धरातल पर लाया है, जिसके परिणाम स्वरूप आज मंडी में देश की 9वीं कलस्टर यूनिवर्सिटी खुली व गुम्मा नमक का फिर से निर्यात शुरू हुआ। उन्होंने कहा कि कांग्रेस परिवारवाद की लड़ाई लड़ रही है जबकि भाजपा राष्ट्रवाद की। इससे पूर्व जिला भाजपा महामंत्री पंकज जम्वाल व पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर ने भी जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में गुलाब सिंह ठाकुर ने कहा कि जोगिंद्रनगर का महिला मोर्चा पार्टी के हर कार्य में बढ़-चढ़कर भाग लेता है, यहां की मातृशक्ति किसी के बहकावे या प्रलोभन में नहीं आती। उन्होंने कहा कि उन्हें गर्व है कि देश को दमदार, यशस्वी व लोकप्रिय प्रधानमंत्री मिला है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News