''राहुल गांधी की जनसभाओं पर रोक लगाई जाए''

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 12:38 PM (IST)

धर्मशाला : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर राफेल मामले में कोर्ट के बयान को लेकर की गई टिप्पणी पर बुधवार को जिला कांगड़ा भाजपा अध्यक्ष संजय चौधरी की अध्यक्षता में भाजपा ने धर्मशाला में डी.सी. के माध्यम से मुख्य निर्वाचन अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। संजय चौधरी ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर राफेल मामले में कोर्ट के बयान को तोड़-मरोड़ कर जनता के समक्ष पेश कर देश को गुमराह करने पर कांग्रेस अध्यक्ष को 22 अप्रैल तक अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी जब से राजनीति में आए हैं, झूठे दावे और बातों के जरिए सनसनी फैलाने के अनेकों प्रयास कर रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी आग्रह करती है कि राहुल गांधी पर उचित कार्रवाई करते हुए उनकी चुनावी जनसभाओं पर तुंरत प्रभाव से रोक लगाई जाए। इस मौके पर उनके साथ जिला महामंत्री चंद्र भूषण नाग, जिला मीडिया प्रभारी राजेश शर्मा, मंडलाध्यक्ष रमेश अटवाल, महामंत्री विजय शर्मा व के.सी. कंवर आदि उपस्थित थे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News