घर पर शॉर्ट सर्किट से लगी आग, बाल-बाल बचा व्यक्ति

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 11:48 AM (IST)

पठानकोट(आदित्य): नगर निगम पठानकोट में बतौर चीफ सैनेटरी इंस्पैक्टर के घर पर बुधवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। जब आग लगी तब चीफ इंस्पैक्टर विक्रमजीत अपनी पत्नी और बच्चों के साथ बाहर थे, जबकि उनका छोटा भाई कमरे में सो रहा था।  आग की तपिश से जब उसकी आंख खुली तो उसने भाग कर जान बचाई। हालांकि आग लगने से कमरे में पड़ी नकदी सहित कीमती सामान जलकर राख हो गया। वहीं पड़ोसियों ने रेत और पानी डालकर आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया।

इंस्पैक्टर के पिता सतपाल ने बताया कि उसका बड़ा बेटा विक्रमजीत सिंह अपनी फैमिली के साथ अमृतसर में किसी रिश्तेदार की शादी में गए हुए है। बुधवार दोपहर को उनका छोटा बेटा घर के कमरे में सो रहा था और वह पुराने घर में थे। उन्होंने नए घर के कमरे से धुंआ निकलते देखा तो वह भागकर गए। उन्होंने कहा कि कमरे की वायरिंग में आग फैली हुई थी। उनका छोटा बेटा शोर मचाते हुए बाहर आ गया। स्थानीय लोगों ने रेत व पानी फैंककर आग पर आधे घंटे बाद काबू पाया। आग लगने से घर के बैड, गद्दे, 3 हजार नकदी व कीमती सामान जल गया। उधर स्थानीय मोहल्ला वासियों का कहना है कि गनीमत यह रही कि सिलैंडर नहीं फटा। आग लगने से सिलैंडर व कमरे की छत काली पड़ गई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News