आर.पी.एफ. और जी.आर.पी. ने कैंट स्टेशन पर चलाया चैकिंग अभियान

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 11:22 AM (IST)

जालंधर(महेश): रेलवे स्टेशनों को बम से उड़ाए जाने की मिली धमकी के बाद बुधवार को जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन पर आर.पी.एफ. व जी.आर.पी. द्वारा पूरी चौकसी दिखाते हुए चैकिंग अभियान चलाया गया, जिसका नेतृत्व आर.पी.एफ. के इंस्पैक्टर विश्राम मीना व जी.आर.पी. के मनजीत सिंह कर रहे थे। 

इस दौरान जहां स्टेशन पर बने हुए वेटिंग हॉल व तीनों प्लेटफार्मों पर अलग-अलग जगह ट्रेनों के इंतजार में बैठे हुए यात्रियों के सामान की जांच की गई, वहीं घूम रहे संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की गई। इतना ही नहीं, रेलवे पुलिस ने कैंट स्टेशन पर आई ट्रेनों में चढ़कर भी यात्रियों के सामान की तलाशी ली और उन्हें अपनी सुरक्षा के प्रति जागरूक भी किया। इंस्पैक्टर विश्राम मीना थाना प्रभारी आर.पी.एफ. ने अक्सर कैंट स्टेशन से ट्रेनों में चढऩे वाले लोगों से कहा कि अगर वे किसी भी जगह कोई लावारिस पड़ा हुआ सामान देखते हैं तो उसे हाथ लगाने की बजाय इस संबंध में पुलिस को सूचित करें। चैकिंग के दौरान बड़ी संख्या में रेलवे पुलिस कर्मी व बम निरोधक दस्ता भी मौजूद रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News