पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की नकदी व आभूषण बरामद

4/18/2019 11:18:58 AM

राजगढ़: जिले में आचार संहिता के चलते चलाए जा रहे चेकिंग अभियान में पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पचोर थानांतर्गत उदनखेड़ी में एफ़एसटी टीम और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चेकिंग के दौरान एक कार से 40 लाख 45390 नगदी सहित 24 लाख 71 हजार का 990.94 ग्राम सोना बरामद किया गया।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, कलेक्टर निधि निवेदिता एवं एसपी प्रदीप शर्मा ने जिले में चेकिंग अभियान के निर्देश दिए हैं। जिसको लेकर बुधवार देर रात को एफएसटी टीम ओर पचोर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 09 - सीपी 5573 की तलाशी ली। जिसमें मेटिन के नीचे लॉकर बनाकर अलग-अलग बॉक्स में छुपाकर ले जाए जा रहे 40 लाख 45390 नगदी सहित 24 लाख 71 हजार का 990.94 ग्राम सोना की बरामदगी की गई है। आरोपी का नाम विनित पिता विजयकुमार गुप्ता निवासी 21 सुभाष नगर इंदौर बताया गया है। इस नकदी व सोने का इस्तेमाल चुनावों में होने की आशंका जताई जा रही है।

PunjabKesari

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव में एक प्रत्याक्षी पचौर नगर से भी मैदान में है। जब्त राशि और आभूषण सील कर टीम ने विधिवत प्रक्रिया के बाद आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News