PM मोदी को ''चोर'' कहने पर बुलंदशहर में राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दाखिल

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 11:03 AM (IST)

बुलंदशहरः कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मोदी नाम वाले लोगों को चोर बताने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा और बलंदशहर के एक दवा कारोबारी ने भी मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी (सीजेएम) न्यायालय में परिवाद दायर कर उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग है।

करोली कम्पाउन्ड निवासी दवा कारोबारी जगदीप कुमार मोदी ने बुधवार अपराह्न सीजेएम अदालत में दाखिल परिवाद में कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष गांधी ने हाल ही में कर्नाटक के कोलार में चुनावी सभा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ-साथ सभी मोदी चोर हैं, के बयान से उनके मान सम्मान को ठेस पहुंची और छवि धुमिल हुई है। उन्होंने अदालत से कांग्रेस अध्यक्ष गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इस परिवाद पर न्यायालय में सुनवाई 26 अप्रैल को होगी। शिकायतकर्ता ने अदालत से अनुरोध किया है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ उचित कार्रवाई करे।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के नांदेड़ में एक चुनावी जनसभा में कहा था, ‘‘मुझे एक बात बताएं.... नीरव मोदी, ललित मोदी, नरेन्द्र मोदी... सभी के नाम में मोदी कैसे है? कैसे सभी चोरों के नाम में मोदी है?’’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static