जोशी अस्पताल स्थित एडवांस्ड प्लास्टिक सर्जरी सैंटर के डाक्टरों ने लड़के की कटी उंगली जोड़ी

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 10:47 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): जोशी अस्पताल कपूरथला चौक स्थित एडवांस्ड प्लास्टिक सर्जरी सैंटर के डाक्टरों की टीम ने 12 वर्षीय लड़के की कटी उंगली को फिर से जोडऩे में सफलता प्राप्त की। अस्पताल के आर्थोपैडिक सर्जन डा. मुकेश जोशी ने बताया कि कनाडा निवासी उक्त लड़का अपना परिवार के साथ कुछ दिन पहले किसी समारोह में शामिल होने यहां आया था और समारोह के दौरान टेबल फैन में आने के कारण उसकी उंगली कट कर लटक गई। लड़के के परिवार वाले उसे तुरंत किसी निजी अस्पताल ले गए जहां से उसे एडवांस्ड प्लास्टिक सर्जरी सैंटर जोशी अस्पताल शिफ्ट कर दिया गया। सैंटर के प्लास्टिक सर्जन डा. अमनप्रीत सिंह व डा. गुरिंद्र सिंह तथा उनकी टीम ने लड़के की उंगली को पूरी तरह से जोड़ दिया। 

इस अवसर पर डा. अमनप्रीत सिंह ने बताया कि लगभग 6-7 घंटे चले इस जटिल आप्रेशन में उंगली की रक्त वाहिनियों व कट चुकी हड्डी को रिपेयर करके उंगली में खून का दौरा फिर से शुरू किया गया और आप्रेशन के 6 दिन बाद लड़का वापस कनाडा चला गया। डा. अमन ने बताया कि अगर किसी का अंग कट जाए तो कटे अंग को कपड़े में लपेट कर प्लास्टिक के लिफाफे में रखें और फिर लिफाफा बर्फ में रख कर तुरंत अस्पताल ले जाना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News