जेट एयरवेज का अस्थाई रुप में बंद होना भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए दुखद दिन: लोहानी

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 11:18 PM (IST)

नई दिल्ली: जेट एयरवेज के परिचालन अस्थाई रुप से बंद होने पर एयर इंडिया प्रमुख अश्वनी लोहानी दुख प्रगट किया है। उन्होने कहा है कि जेट का अस्थाई तौर पर बंद होने को भारतीय विमानन क्षेत्र के लिये बड़ा झटका है। एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक लोहानी ने फेसबुक पोस्ट में आपना दुखद जाहिर करते हुए कहा है कि देश में विमानन क्षेत्र में लगे सभी पक्षो के लिये यह दुखद दिन है। क्योंकि एक बेहतर एयरलाइन को कारोबार बंद करना पड़ रहा है। 

नकदी संकट से जूझ रही जेट एयरवेज को आपात धन उपलब्ध नहीं होने की वजह से वह अपना परिचालन अस्थाई रूप से बंद कर रही है। जेट एयरवेज पिछले २५ साल से उड्डयन कारोबार में लगी है। बुधवार को उसने कहा कि मध्यरात्रि को उसकी आखिरी उड़ान अमृतसर से चलकर नई दिल्ली पहुंचेगी। देश में एयर इंडिया, जेट एयरवेज और विस्तार केवल तीन ही पूर्ण सेवा विमानन कंपनी की श्रेणी में आती हैं। लोहानी ने कहा है कि जेट एयरवेज के मुद्दे का निदान आसान नहीं है लेकिन फिर भी इसका निदाना ढूंढा जाना चाहिये। लोहानी दूसरी बार सरकारी क्षेत्र की एयर इंडिया के शीर्ष पद पर नियुक्त किये गये हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News