शिक्षा मंत्री के OSD की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, EC ने जारी किया Notice

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 10:21 PM (IST)

शिमला: शिक्षा मंत्री के ओ.एस.डी. मामराज पुंडीर की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। चुनाव आयोग ने मामराज पुंडीर को नोटिस जारी कर दिया है। पुंडीर को वीरवार शाम तक नोटिस का जवाब देने को कहा गया है। इससे पहले शिमला संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी ने प्रधान सचिव शिक्षाऔर सचिव सामान्य प्रशासन को भी चिट्ठी लिखकर पूछा है कि क्या पुंडीर सरकारी कर्मचारी हैं? यदि हां तो क्यों न उनके खिलाफचुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर कार्रवाई की जाए? निर्वाचन अधिकारी ने एक चिट्ठी जिला सूचना अधिकारी को भी भेज रखी है। चिट्ठी के साथ पुंडीर द्वारा सोशल मीडिया पर डाले गए पोस्ट भी साथ भेजे हैं। इसमें जिला सूचना अधिकारी को इन पोस्ट की प्रमाणिकता का पता लगाने को कहा गया है। इसके आधार पर पुंडीर के खिलाफ आगामी कार्रवाई होगी।

चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का है आरोप

बता दें कि मामराज पुंडीर पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप हैं। कांग्रेस और एक आर.टी.आई. कार्यकत्र्ता ने पुंडीर की शिकायत भारत निर्वाचन आयोग और सूबे के मुख्य चुनाव अधिकारी को कर रखी है। उन पर आरोप है कि वह एक राजनीतिक दल का सोशल मीडिया पर प्रचार कर रहे हैं, जबकि सरकारी कर्मचारी होने के नाते वो ऐसा नहीं कर सकते। मामराज पुंडीर का जवाब मिलने के बाद निर्वाचन आयोग आगामी कार्रवाई करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News