लघु उद्यमियों को बड़ी राहत बिल डिस्काउंटिक सुविधा देगी:बैंक आफ महाराष्ट्र

punjabkesari.in Wednesday, Apr 17, 2019 - 06:16 PM (IST)

नई दिल्ली: बुधवार को बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने लघु उद्यमियों के हित में बड़ा फैसला लिया है। बैंक ने एमएसएमई इकाइयों के बकाया व्यापारिक बिलों के आधार पर कर्ज देने (डिस्काउंटिंग) के लिए एम-वन एक्सचेंज ट्रेड्स प्लेटफार्म के साथ साझीदारी की है। लघु और मध्यम उद्यमों (एमएसएमई) का समर्थन करने वाला एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है। जहां कई पंजीकृत वित्तपोषक कंपनियां भाग ले सकती हैं। 

बैंक आफ महाराष्ट्र (बीओएम) का कहना है कि कि रिसीवेबल एक्सचेंज आफ इंडिया लिमिटेड (आरएक्सआईएल) एवं इन्वॉयसमार्ट के टीआरईडीएस के अलावा बैंक को अब माइंड सोल्यूसन्स के एम-वन एक्सचेंज मंच पर भी वित्तपोषक कंपनी के रूप में जोड़ा गया है। माइंड साल्युसन्स एक प्रौद्योगिकी प्रबंधन कंपनी है। जोकि एम-वन एक्सचेंज का ट्रेड्स प्लेटफ़ॉर्म संचालित करती है। ट्रेड्स प्लेटफ़ॉर्म का मुख्य उद्देश्य वित्तीय प्रणाली में नकदी के सुचारू प्रवाह को सुगम बनाना तथा प्रतिस्पर्धी दर पर वित्तपोषण उपलब्ध कराना है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News